Pooja Hegde: सलमान संग अफेयर पर पूजा हेगड़े ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

अभिनेत्री पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह सलमान के अपोजिट नजर आएंगी। इस बीच अभिनेत्री ने अपने और सलमान खान के रिलेशनशिप रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी और इस तरह की खबरों को फर्जी बताया है. साथ ही पूजा हेगड़े ने बेहद बोल्ड तरीके से उन सभी रियूमर पर भी रिएक्ट किया, जिसमें कहा जा रहा था कि, पूजा हेगड़े और सलमान खान डेट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, ईटाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में जब पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) से सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, मैं इस बारे में क्या कहूं। मैं अपने बारे में रोज नई-नई बातें पढ़ती रहती हूं। मैं सिंगल हूं, मुझे अकेले रहना पसंद है। मैं अभी अपने करियर पर ध्यान दे रही हूं। मैं अलग-अलग शहरों में ट्रैवल करती रहती हूं, अभी मेरा लक्ष्य मेरा करियर है। मैं अब बैठकर इन रूमर्स पर ध्यान नहीं दे सकती, मैं इस बारे में क्या ही करूंगी?’